ब्लिट्ज ब्यूरो
पोर्ट लुइस। पीएम नरेंद्र मोदी के मॉरीशस दौरे के दूसरे दिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत में 8 समझौते हुए। बैठक के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने साझा संबोधन दिया। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, भारत मॉरीशस में नया संसद भवन बनवाने में मदद करेगा। इस साझेदारी को ‘एनहैन्स्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा देने का फैसला किया। इस फैसले को पीएम मोदी ने मॉरीशस के लिए ‘लोकतंत्र की जननी’ भारत की ओर से एक उपहार बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि ग्लोबल साउथ हो, हिंद महासागर हो या अफ्रीकी महाद्वीप, मॉरीशस हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। उन्होंने कहा 10 साल पहले सुरक्षा और विकास की आधारशिला मॉरीशस में रखी गई थी। हम इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए सागर विजन लेकर आए हैं। ग्लोबल साउथ के लिए हमारा विजन सतत विकास, समग्र उन्नति और साझा भविष्य के लिए पारस्परिक सुविधा है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे स्वतंत्रता के 57वें वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी मौजूदगी दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों का सबूत है। इससे पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और नेता प्रतिपक्ष जॉर्जेस पियरे के साथ मुलाकात की।