ब्लिट्ज ब्यूरो
जयपुर। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है। अब इस भर्ती अभियान के तहत 52,453 की बजाय 53749 वैकेंसी भरी जाएंगी। कुल 668 पदों का इजाफा किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने क्लास चार भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। पहले राजस्थान इस भर्ती में 46,931 पद नॉन टीएसपी और 5,522 पद टीएसपी के लिए आरक्षित थे। अब 48199 पद नॉन टीएसपी और 5550 पद टीएसपी के लिए हैं। नॉन टीएसपी के 640 और टीएसपी के 28 पद बढ़े हैं।
इस भर्ती के लिए 21 मार्च से 19 अप्रैल तक
rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर रिक्रूमटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर या एसएसओ पोर्टल sso.rajashtan.gov.in से लॉग इन करने के बाद सिटिजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।
इसके बाद एप्लाई नाऊ पर क्लिक कर आवदेन करना होगा। अगर अभ्यर्थी ने ओटीआर का वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं किया है तो पहले उसे वह करना होगा। अभ्यर्थी ओटीआर प्रक्रिया को सावधानी से भरें। आवेदक को आवेदन पत्र में नवीनतम फोटो जो एक माह से अधिक पुराना न हो, को ही अपलोड करना है। फॉर्म में विजिबल मार्क भरना अनिवार्य है।
आयु सीमा : इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की उम्र के 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी।
आरक्षित वर्गों को छूट राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी जाएगी।
सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला 5 साल की छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास।
कब होगी भर्ती परीक्षा
इस परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कैलेंडर में 18 से 21 सितंबर की तिथियां प्लान की गई है।
परीक्षा किस मोड से होगी
इस भर्ती के परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) या फिर टेबलेट आधारित (टीबीटी) या फिर ऑफलाइन (ओएमआर शीट पर) होगी।
संशोधित पदों का ब्योरा देखें
नॉर्मलाइजेशन – अगर बोर्ड एक से अधिक चरणों में परीक्षा कराता है तो उसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
क्या है परीक्षा पैटर्न व सिलेबस
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) इस भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें राजस्थान बोर्ड की 10वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सामान्य हिंदी के 30, सामान्य अंग्रेजी के 15, सामान्य ज्ञान के 50 व सामान्य गणित के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। कुल 120 प्रश्न होंगे। सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्नों में 10 भूगोल से, इतिहास कला संस्कृति (राजस्थान) से 10, भारतीय संविधान, राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ से राजनीतिक व प्रशासनिक व्यवस्था से 10, सामान्य विज्ञान से 05, करेंट अफेयर्स से 10, बेसिक कंप्यूटर से 5 प्रश्न आएंगे। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
वेतनमान – पे मैट्रिक्स लेवल 1 देय है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस
सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग – 600/- रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 400/- रुपये समस्त दिव्यांगजन के लिए 400/- रुपये।