ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश में जंगल सफारी का आनंद पर्यटक अब ट्रेन से भी ले सकेंगे। जंगल की यह रोमांचक यात्रा कतर्नियाघाट, किशनपुर और दुधवा में शुरू हो गई है।
विस्टाडोम कोच वाली इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग करवा सकते हैं। बारिश के मौसम में नैशनल पार्क बंद होने के कारण सामान्य सफारी बंद हो जाती है पर यह ट्रेन साल भर चलेगी। फिलहाल यह ट्रेन शनिवार, रविवार को चल रही है। आने वाले दिनों में इसे रोज चलाने की प्रदेश सरकार की योजना है।
पयर्टन निदेशक प्रखर मिश्रा के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के वन क्षेत्रों को ‘वन डेस्टिनेशन थ्री फॉरेस्ट’ के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में पर्यटकों को दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और किशनपुर वन्यजीव अभ्यारण्य का एक साथ रोमांचक अनुभव उपलब्ध करवाने के लिए ही विस्टाडोम कोच की शुरुआत की जा रही है। ईको टूरिज्म विकास बोर्ड ने पर्यटकों को साल भर नेचर ट्रेल और जंगल सफारी का अनुभव दिलाने के मकसद से यह शुरुआत की है।
दुधवा से कतर्निया तक का यह सफर 107 किमी का होगा। पर्यटक घने जंगल के भीतर से सफर करते हुए प्राकृतिक नजारे देख सकेंगे। सफर में वेटलैंड, ग्रासलैंड, फार्मलैंड और वुडलैंड के दृश्य करीब से देखे जा सकेंगे। यह सुविधा मॉनसून के सीजन में भी पर्यटकों को आकर्षित करेगी। यह ट्रेन सेवा काफी किफायती भी है। प्रति पर्यटक सिर्फ 275 रुपये किराया लिया जाएगा। प्रखर ने बताया कि यह किराया कतर्नियाघाट से दुधवा नेशनल पार्क तक का है। लखनऊ से कतर्निया तक ले जाने का पैकेज भी तैयार किया जा रहा है।
इस ट्रेन का नाम बिछिया-मैलानी टूरिस्ट पैसेंजर ट्रेन (52259) रखा गया है। यह बहराइच के बिछिया से दिन में 11:45 बजे चलकर 4:19 बजे मैलानी(लखीमपुर-खीरी) पहुंचती है। वहीं वापसी में मैलानी-बिछिया टूरिस्ट पैसेंजर ट्रेन (52260) सुबह 6:05 बजे मैलानी से रवाना होकर 10:30 बजे बिछिया पहुंचती है। ट्रेन बिछिया, मंझरा पुरब, खैराटिया बांध रोड, तिकुनिया, बेलरायन, दुधवा, पलिया कलां, भीरा से होते हुए मैलानी स्टेशन पर पहुंचती है।