लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार ने वीरता और सेवा पदक के लिए 942 नामों की घोषणा की। इनमें 95 लोगों को वीरता पदक, 101 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 746 को सराहनीय सेवा के मेडल के लिए चुना गया है। इनमें यूपी के पुलिस और अग्निश्मन विभाग के 111 कर्मचारी-अफसर भी शामिल हैं।
लखनऊ में डीसीपी साउथ के तौर पर तैनात आईपीएस निपुण अग्रवाल समेत यूपी के 17 और अग्निशमन विभाग के 16 कर्मचारियों-अधिकारियों को वीरता पदक का सम्मान मिला है। राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक के लिए पांच और राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक के लिए 73 पुलिस अफसरों-कर्मचारियों को चुना गया।
डबल मर्डर के आरोपियों को मारने वाली टीम को मेडल
गाजियाबाद की वेव सिटी में हुए डबल मर्डर के आरोपियों राकेश दुजाना और अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना को एक ही दिन अलग-अलग मुठभेड़ में मारा गया था। राकेश को मारने वाली टीम में शामिल आईपीएस निपुण अग्रवाल (लखनऊ में डीसीपी साउथ), गाजियाबाद कमिश्ररेट के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मुन्नेश सिंह और हेड कॉन्स्टेबल नीरज कुमार पाल और बिल्लू दुजाना मुठभेड़ में शामिल एसपी हमीरपुर डॉ. दीक्षा शर्मा, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है।
15 लाख लूटने वालों को किया ढेर
एसपी सोनभद्र अशोक कुमार मीणा, डिप्टी एसपी कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर गोतेश कपिल और कॉन्स्टेबल प्रवीण अहलावत ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर 15 लाख रुपये लूटने के आरोपी कपिल और अशोक को बरेली में सात जनवरी 2019 को मुठभेड़ में मार गिराया था।
सिपाही के हत्यारे को किया था ढेर
आगरा जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह ने कासगंज के सिद्धपुरा में मुठभेड़ में एक लाख के इनामी शराब माफिया मोती को किया था ढेर। मोती पर सिपाही देवेंद्र सिंह की हत्या का आरोप था।
मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर एक लाख के इनामी को मारा
एसटीएफ के इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव और एसआई अंगद सिंह यादव ने 13 सितंबर 2021 को वाराणसी के चौबेपुर में मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर और एक लाख के इनामी दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू को मुठभेड़ में ढेर किया था।
एक्सल गैंग के दो लाख के इनामी को मुठभेड़ में मारा था
एसटीएफ गौतमबुद्धनगर की फील्ड इकाई में तैनात हेड कॉन्स्टेबल देवदत्त सिंह, राजन कुमार और श्रतुल कुमार वर्मा ने हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लूट, डकैती, रेप की वारदात करने वाले एक्सल गैंग के दो लाख के इनामी अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा को 26 अक्टूबर 2024 को मुठभेड़ में मार गिराया था।
इन अग्निशमन कर्मियों को भी वीरता पदक
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, एफएसओ कुंवर सिंह, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, चालक सतेंद्र सिंह, फायरमैन प्रहलाद सिंह राणा, आयुष्मान कुमार शर्मा, सीएफओ दीपक शर्मा, एफएसएसओ कमलेंद्र कुमार सिंह, चालक सुदेश कुमार बाबू, फायरमैन करवेंद्र सिंह, शैलेश, आदित्य पाठक, सीएफओ अरुण कुमार सिंह, एफएसओ श्री नारायण सिंह, फायरमैन कपिल यादव और मुकुल को भी सम्मान मिला है।