ब्लिट्ज ब्यूरो
बैंकॉक। यहां बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक (एमएम) के 20वें सत्र में मंत्रियों ने समुद्री परिवहन सहयोग पर बिम्सटेक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह क्षेत्रीय समुद्री साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में नेताओं के दृष्टिकोण, निर्णयों और निर्देशों को रेखांकित करते हुए छठे शिखर सम्मेलन की घोषणा के मसौदे को भी अंतिम रूप देकर शिखर सम्मेलन में स्वीकार किया गया। बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया।
बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) की मंत्रिस्तरीय बैठक प्रगति की समीक्षा करने, प्रमुख समझौतों को अंतिम रूप देने और क्षेत्रीय सहयोग के भविष्य के पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गई थी।
20वीं एमएम के मुख्य परिणाम में 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की घोषणा के मसौदे को अंतिम रूप देना, नेताओं के दृष्टिकोण, निर्णयों और निर्देशों को रेखांकित करना शामिल रहा।