ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पाकिस्तान की काली करतूतों और ंमंसूबों का दुनियाभर में भंडाफोड़ करने के लिए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं। सात अलग-अलग दलों में शामिल 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह भी इन शिष्टमंडलों में शामिल हैं। शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को बेनकाब करने के लिए ये प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आतंकवाद की सारी जड़ें पाकिस्तान से आ रही हैं। पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। वह न केवल हमारे देश में बल्कि दूसरे देशों में भी आतंकवादियों का निर्यात करता है। अमेरिका या यूरोप को यह नहीं भूलना चाहिए कि अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद और दूसरे आतंकी समूह वहीं (पाकिस्तान) से आते हैं।