ललित दुबे
वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच मुकाबला था। डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 (295) वोटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट ने अहम भूमिका अदा की जिसमें तीन महत्वपूर्ण राज्यों में ट्रंप ने जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम किया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई। कमला हैरिस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उनकी पार्टी को 226 इलेक्टोरल सीटों पर संतोष करना पड़ा।
इस चुनाव में कुछ जगहों पर मतगणना जारी थी लेकिन अमेरिकी कानून के मुताबिक ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया गया है। ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल रहा। अमेरिकी शेयर बाजार ने 1200 अंकों की छलांग लगाई। जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के।
सीनेट में ट्रंप की पार्टी को मिली जीत
रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में जीत हासिल कर ली है। ट्रंप ने सीनेट की जीत की प्रशंसा की। रिपब्लिकन द्वारा कर कटौती, आव्रजन सुधार और संघीय विनियमन वापसी सहित एक मजबूत एजेंडे को आगे बढ़ाने के साथ, ट्रंप ने नीतिगत बदलावों की कल्पना की है। चुनाव में दो अश्वेत महिलाएं सीनेट के लिए चुनी गईं। एंडी किम न्यू जर्सी के पहले कोरियाई अमेरिकी सीनेटर बने हैं।
यूएस हाउस स्पीकर ने ट्रंप को दी बधाई
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापस आने के बाद कोई भी बाधा बड़ी नहीं है और कोई भी चुनौती कठिन नहीं है। वहीं सीनेटर जॉन कॉर्निन ने कहा कि ट्रंप राष्ट्रपति कार्यालय को उस स्थिति में बहाल करने के लिए काम करेंगे जो उसे होना चाहिए।
विस्कॉन्सिन में नतीजे पलटने में कामयाब रहे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन में नतीजे पलटने में कामयाब रहे। 2016 के चुनाव में यहां उन्हें करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। 2020 में जो बाइडन के खिलाफ मामूली अंतर से हार मिली थी। कमला हैरिस ने सबसे बड़े और सबसे विविधतापूर्ण क्षेत्र मिल्वौकी काउंटी और सबसे शिक्षित डेन काउंटी में जीत हासिल की। दोनों काउंटी में जीत के बावजूद ट्रंप की जीत पर असर नहीं पड़ा। विस्कॉन्सिन के 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोट ट्रंप के खाते में गए।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत का औपचारिक एलान
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का औपचारिक एलान हो चुका है। अधिकांश मतगणना पूरी हो चुकी है और रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को विजेता घोषित किया गया है।
पीएम मोदी बोले- लोगों की बेहतरी के लिए करेंगे काम
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।
राहुल गांधी और खरगे ने भी दीं शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि आपको जीत के लिए बधाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। कमला हैरिस को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। भारत और अमेरिका एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो लंबे समय से चले आ रहे लोकतांत्रिक मूल्यों, समान हितों और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित हैं। हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री की बधाई
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कीर स्टार्मर भी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने कहा कि ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध नए अमेरिकी प्रशासन के तहत भी समृद्ध होंगे।
रूस ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों से किया इनकार
अमेरिका स्थित रूसी दूतावास ने एक बयान जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखलअंदाजी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल मंगलवार को अमेरिका के कई राज्यों के मतदान केंद्रों पर बम होने की खबरें सामने आईं थीं। हालांकि जांच में ये सूचना झूठी पाई गई। इसके चलते कई मतदान केंद्रों को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा था। अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि बम की झूठी धमकी ईमेल के जरिए दी गई और ये ईमेल रूस के डोमेन से भेजे गए थे।
रूस ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया
रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत को लेकर क्रेमलिन ने कहा कि वे अंतिम नतीजों की घोषणा का इंतजार करेंगे। क्रेमलिन से जारी बयान के मुताबिक अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद यूक्रेन के साथ 30 महीने से अधिक समय से जारी युद्ध समाप्त होता है या नहीं, यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।
निक्क ी हेली बोलीं- हार स्वीकार करें कमला
राष्ट्रपति पद की पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्क ी हेली ने अमेरिका चुनाव 2024 में जीत के लिए नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और उपराष्ट्रपति हैरिस से हार स्वीकार करने का आह्वान किया है। निक्क ी हेली ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ”अमेरिकी लोगों ने अपनी बात कह दी है। राष्ट्रपति ट्रंप को शानदार जीत के लिए बधाई।
जेफ बेजोस ने ट्रंप को असाधारण राजनीतिक वापसी और निर्णायक जीत के लिए बधाई दी
अमेज़न के संस्थापक और चेयरमैन जेफ बेजोस ने एक्स पर पोस्ट किया, हमारे 45वें और अब 47वें राष्ट्रपति को असाधारण राजनीतिक वापसी और निर्णायक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। किसी भी देश के पास इससे बड़े अवसर नहीं मिलते हैं। उन्होंने कहा, हम (डोनाल्ड ट्रंप) को अमेरिका का नेतृत्व करने और उसे एकजुट करने में सफलता की कामना करते हैं, जिसे हम सभी प्रिय हैं।
ट्रंप का यह ऑर्डर प्रवासी भारतीयों के लिए होगा बड़ा झटका!
एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के ड्राफ्ट में कहा गया है कि यह अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन की सही व्याख्या कर रहा है, जबकि आव्रजन मामलों से जुड़े अधिवक्ताओं का मानना है कि अगर कार्यकारी आदेश पारित हो गया तो उसे अदालतों में चुनौती दी जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ अटॉर्नी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन का उल्लंघन करेगा। मसौदा पारित होता है तो यह प्रवासी भारतीयों के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। प्यू रिसर्च की ओर से किए गए अमेरिकी जनगणना (2022) के विश्लेषण के अनुसार, अमेरिका में लगभग 4.8 मिलियन (48 लाख) भारतीय अमेरिकी रहते हैं, जिनमें से 34 फीसद या 1.6 मिलियन (16 लाख) अमेरिका में जन्मे थे।
अगर कार्यकारी आदेश पारित होता है तो आगे चलकर भारतीय दंपतियों (जिनमें से कोई भी अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड धारक नहीं है) से जन्मे बच्चे स्वचालित नागरिकता के लिए पात्र नहीं होंगे।
क्या है ट्रंप का एग्जीक्यूटिव ऑर्डर ड्राफ्ट
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप की शीर्ष प्राथमिकताओं में देश में बच्चों के लिए ऑटोमेटिक सिटीजनशिप (स्वचालित नागरिकता) को समाप्त करना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक ट्रंप-वैंस कैंपेन साइट पर पोस्ट की गई योजना पहले दिन ही इस आशय के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बारीकी से देखने पर पता चलता है कि बच्चों के लिए स्वचालित नागरिकता केवल अवैध आप्रवासियों से जन्मे बच्चों के लिए ही समाप्त नहीं होगी, मामला बहुत आगे तक जाता है। एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के ड्राफ्ट में लिखा है, ”यह संघीय एजेंसियों को निर्देश देगा कि वे कम से कम एक माता-पिता को अमेरिकी नागरिक या वैध स्थायी निवासी होने की आवश्यकता को रखें ताकि उनके भविष्य के बच्चे स्वचालित अमेरिकी नागरिक बन सकें।”
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को बताया ‘नया सितारा’
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अपने संबोधन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान का प्रमुख हिस्सा रहे एलन मस्क की जमकर तारीफ की है। ट्रंप ने एलन मस्क को रिपब्लिक पार्टी का ‘नया सितारा’ बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने स्पेसएक्स रॉकेट का वीडियो देखते हुए अरबपति को 40 मिनट तक होल्ड पर रखा। ट्रंप ने मस्क को शानदार व्यक्ति कहा।
ट्रंप ने किया अमेरिका का स्वर्ण युग लाने का वादा
फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में एक कन्वेंशन सेंटर में ट्रंप ने अमेरिकियों से वादा किया कि ‘मैं हर एक दिन आपके लिए लड़ूंगा’ और कहा कि वह ‘अमेरिका के स्वर्ण युग’ की शुरुआत करेंगे। सीनेट में पार्टी की जीत की जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है।’
ट्रंप के साथ मंच पर उनके परिवार के सदस्य और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, साथ ही उनके साथी जेडी वेंस और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन भी मौजूद थे।