ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबंई। बेफिक्रे, बॉर और शमशेरा जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपने अब तक के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। इस दौरान उन्होंने कई चुनौतियों का सामना भी किया और कई बार निराश भी हुई। अब एक इंटरव्यू में वाणी ने नाकामी से उबरने के बारे में बात की है। वाणी ने माना कि असफलता से निपटना लगातार सीखने की प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि वे खुद को अपनी असफलताओं से भावनात्मक रूप से अलग रखने की कोशिश करती हैं क्योंकि यह जिंदगी का हिस्सा है। वाणी कपूर ने कहा, ‘आप जिंदगी से अच्छी चीजें लीजिए, उनकी कद्र कीजिए और आगे बढ़ने की कोशिश कीजिए।’ वाणी ने फिल्ममेकिंग पर बात करते हुए यह भी कहा कि किसी फिल्म का सफल-असफल होना कई चीजों पर निर्भर करता है जो उनके नियंत्रण से बाहर है।
उन्होंने कहा, ‘एक फिल्म को बहुत सारे लोगों के प्रयासों से बनाया जाता है। इसलिए नतीजे की जिम्मेदारी सिर्फ आपके कंधों पर नहीं होती।’ इसके बावजूद, वाणी ने माना कि वह अक्सर फिल्म के प्रदर्शन का प्रेशर अपने ऊपर ले लेती हैं, मगर वह असफलता से निपटना भी सीख रही हैं।