ब्लिट्ज ब्यूरो
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि अगर बांग्लादेश हमारी चिकन नेक पर हमला करता है, तो हम उसके दोनों चिकन नेक पर हमला करेंगे। मुख्यमंत्री सरमा ने बांग्लादेश के कुछ लोगों द्वारा प्रकाशित उस कथित मानचित्र को खारिज किया है जिसमें दावा किया गया था कि इस पूर्वोत्तर राज्य के कई हिस्से पड़ोसी देश (बांग्लादेश) के भूभाग हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश एक ‘‘छोटा’’ देश है और ‘‘इतना ध्यान’’ दिए जाने का वह हकदार नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ताकत के लिहाज से भारत की बराबरी नहीं कर सकता।
सरमा ने गोलाघाट जिले के डेरगांव में में कहा, ‘‘लोग ऐसा नक्शा बना सकते हैं और प्रकाशित कर सकते हैं। हम भी बांग्लादेश को असम का हिस्सा दिखाने वाला नक्शा बना सकते हैं। यहां तक कि भारत और अमेरिका को भी एक नक्शे पर एक साथ रखा जा सकता है। सिर्फ नक्शा बनाने से यह असलियत नहीं बन जाएगा।